सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

New Update

मतदाता जागरूकता साइकिल रैली

हाल की पोस्ट

जिला स्वीप कोषांग की समीक्षा बैठक आयोजित

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, सुपौल की अध्यक्षता में कार्यालय वेश्म् में जिला स्वीप कोषांग की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। • बैठक में लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के निमित्त मतदाता जागरुकता से संबंधित स्वीप कोषांग के माध्यम विभिन्न गतिविधियों चलायी जा रही है। जिसके तहत मतदाताओं के बीच मताधिकार का प्रयोग करने हेतु विभिन्न प्रकार पम्पलेट स्वीप कोषांग द्वारा मुद्रित करवाया गया है, जो विभिन्न विभागों यथा-जीविका, स्वस्थ्य, समाज कल्याण, पी०एच०ई०डी०, स्वच्छता, कृषि विभाग के माध्यम से सभी घरों तक पहुँचाया जाना है। उक्त पम्पलेट में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, सुपौल द्वारा जिले के सभी मतदाताओं से यह अपील किया गया है कि, जैसे जीवन के लिए जल आवश्यक है, किसान के लिए फसल आवश्यक स्वास्थ्य के लिए सफाई आवश्यक है ठीक उसी प्रकार सशक्त लोकतंत्र के लिए मतदान का उपयोग आवश्यक है। सभी मतदाताओं से यह अपील किया गया है कि दिनांक 07. 05.2024, दिन मंगलवार को अपने चिन्हित मतदान केन्द्र पर जाकर अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें, जिससे कि मजबूत लोकतंत्र का निर्माण हो सके। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आई०सी

एसएसबी सीमा चौकी कुनौली ने गश्त ड्यूटि के दौरान अवैध रूप से भारत से नेपाल ले जा रहे कपड़े के साथ तस्कर को पकड़ा

  दिनांक 15/03/2023 को करीब 1220 बजे  एस एस बी 45वीं बटालियन की  सीमा चौकी कुनौली ने भारत- नेपाल अंतरराष्ट्रीय बार्डर पर कपड़ों, सब्जियों के बीज एवं तंबाकू पदार्थों  के साथ  तस्कर  को किया गिरफ्तार | जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कमांडेंट, श्री गौरव सिंह, ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को चाक -चौबन्द करने हेतु  सीमा चौकियों द्वारा लगातार गश्त की जा रही है इस क्रम में आज सीमा चौकी कुनौली का गश्त दल जब शांतिवन के निकट  गश्त कर रहा था  इसी बीच गश्त दल को कुछ लोग बोरी में सामान लिए नेपाल कि तरफ जाते दिखे, गश्त दल द्वारा उनको रुकने का इशारा किया गया परंतु सभी व्यक्ति तेजी से नेपाल कि तरफ बढ्ने लगे त्वरित कार्यवाई करते हुए गश्त दल ने उनका पीछा किया स. सी. ब. के कार्मिकों द्वारा पीछा करता देख उक्त सभी व्यक्ति सामान छोडकर नेपाल कि तरफ भागे परंतु गश्त द्वारा उनमें से एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया । इसके उपरांत सभी बोरियों को खोलकर तलाशी ली गयी तलाशी के क्रम में गश्त दल को विभिन्न प्रकार के 335 नग कपड़े, सब्जियों के बीज के 171 पैकेट, शक्तिम

बनो देश के भाग्य विधाता, अब जागो प्यारे मतदाता"

 सुपौल: जीविका के प्रखण्ड परियोजना क्रियान्वन इकाई राघोपुर अंतर्गत राघोपुर, राम बिशनपुर चंपानगर, परमानंदपुर, बायसी, पिपरही, धारहारा पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  इस अवसर पर जीविका दीदियों द्वारा रैली निकालकर आमजन को मतदान को लेकर जागरूक किया। इस रैली में जीविका  दीदियों ने बताया कि इस लोकसभा चुनाव में हमलोग अपने पूरे परिवार के साथ वोट डालेंगे।  जिससे हमें एक अच्छे नेतृत्वकर्ता मिल सके, जो हमारे समाज को बेहतर बनाए। आपका एक-एक मत कीमती है, इसे बर्बाद नहीं होने दें।  जीविका दीदियों ने स्लोगन व नारे लिखे हुए तख्तियां लहरा कर सभी से मतदान करने की अपील की। इस  कार्यक्रम के साथ नारों में खासकर "बनो देश के भाग्य विधाता, अब जागो प्यारे मतदाता" कार्यक्रम के दौरान जागरूकता को लेकर सभी को संकल्प दिलाया। 

सुपौल में सेल्फी प्वाइंट के माध्यम से चलाया गया मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम

दिनांक 14.03.2024 को सुपौल जिला के स्थापना दिवस के अवसर पर गांधी मैदान, सुपौल में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के तहत आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जिला स्वीप कोषांग, सुपौल द्वारा गांधी मैदान, सुपौल में सेल्फी प्वाइंट के माध्यम से मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम चलाया गया।  सेल्फी पॉइंट का उद्घाटन जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, सुपौल द्वारा फोटो खिंचवाकर किया गया। उक्त सेल्फी पॉइंट पर जिले के सभी पदाधिकारीगण फोटो खिंचवाकर वहां उपस्थित मतदाताओं को जागरूक किया गया।  साथ ही उक्त कार्यक्रम में आपलोग बढ़-चढ़ हिस्सा के लिए एवं सभी अपना-अपना सेल्फी लिए। कार्यक्रम में जिले की मीडिया कर्मी भी उपस्थित थे।

जीविका दीदीयों एवं पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक के साथ समीक्षा बैठक आयोजित

आज दिनांक 15.03.2024 को स्वीप कोषांग, सुपौल अंतर्गत जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, सुपौल की अध्यक्षता में पिपरा विधानसभा के तहत स्वच्छता पर्यवेक्षक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (ICDS), सुपौल जीविका के पदाधिकारी/कर्मी  लोकसभा आम निर्वाचन 2024 मतदाता प्रतिशत बढ़ाने के संबंध में सभी पंचायत के लो वी0टी0आर0 के संबंध में संबंधित पंचायत के बूथ की समीक्षा की गई। इस मौके पर वी0टी0आर0 बढ़ाने के संबंध में जीविका के दीदीयों एवं पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक को आवश्यक सुझाव और निर्देश दिये गये।  उक्त बैठक में नोडल पदाधिकारी, स्वीप कोषांग, सुपौल, प्रखंड विकास पदाधिकारी, किशनपुर, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, किशनपुर, जिला समन्वयक स्वच्छता, सुपौल सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

मतदाता जागरूकता हेतु बीएसएस कॉलेज में युवा मतदाताओं का पाठशाला कार्यक्रम आयोजित

मतदाता जागरूकता हेतु बीएसएस कॉलेज में युवा मतदाताओं का पाठशाला कार्यक्रम आयोजित आज दिनांक 15-03-2024 को स्वीप कोषांग के तहत युवा मतदाता/फर्स्ट टाइम वोटर के मतदाता जागरूकता हेतु शिक्षण संस्थान बी0एस0एस0 कॉलेज, सुपौल के सेमिनार हॉल में युवा मतदाताओं का पाठशाला कार्यक्रम “मेरा पहला वोट देश के लिए" कार्यक्रम का शुभारंभ उप विकास आयुक्त, सुपौल द्वारा किया गया।  कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता शपथ सभी छात्र/छात्राओं को दिलायी गई एवं वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है की तर्ज पर सभी छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया और बताया गया कि मतदान के दिन मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने वोट का इस्तेमाल अवश्य करें ताकि एक अच्छे लोकतंत्र की स्थापना की जा सके।  इस कार्यालय में श्री सुधीर कुमार, विकास आयुक्त, सुपौल, डॉ0 संजीव कुमार, प्राचार्य, बी0एस0एस0 कॉलेज, सुपौल, सहायक प्राध्यापक, सुश्री सोनम कुमारी, जिला समन्वयक स्वच्छता डी0आर0डी0ए0, सुपौल डॉ0, शैलेश कुमार, प्रबंधक, डी0आर0सी0सी0, सुपौल, श्री विवेक कुमार, कार्यपालक सहायक, जिला सूचना एवं जन संपर्क कार्यालय, सुपौल सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।